रामपुर बुशहर,18 मई
नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, ऐसे में सतलुज नदी में पानी की मात्रा भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार नाथपा डेम में पानी बढ़ रहा है। आजकल बारिश अधिक होने के कारण नाथपा डेम में पानी अधिक बढ़ गया है। ऐसे में कभी भी कुछ समय के लिए पानी छोड़ा जाएगा। कई लोग सतलुज नदी के किनारे अपने रोजमर्रा के कार्यों से जाते हैं। जैसे पशुओं को चराने,घास लाने पानी लाने इत्यादि, ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको लेकर परियोजना प्रबंधन ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी सतलुज नदी के किनारे न जाएं। कभी भी सतलुज नदी में डेम से पानी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। कहां की सतलुज नदी से उचित दुरी बनाए रखें।