नामांकन के बहाने रवि ठाकुर ने दिखाई ताकत

नॉमिनेशन भरने के लिए केलांग में उमड़ा जन सैलाब, किया शक्ति प्रदर्शन
केलांग
गुरुवार को जिला मुख्यालय केलांग में विधानसभा चुनाव में लाहुल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने जहां नामांकन भरा, वहीं इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक उमड़े और रवि ठाकुर ने अपनी ताकत दिखाई। कांग्रेस कार्यालय से केलांग बाजार होते हुए जहां इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया गया, वहीं रवि ठाकुर के समर्थन में कार्यकर्ताओं द्वारा की गई नारेबाजी से पूरा केलांग बाजार गुंज उठा, वहीं कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन ने भाजपा के लोगों की भी नींद उड़ा दी। तय समय पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने निर्वाचन अधिकारी के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां बतादें कि लाहौल स्पीति कांग्रेस द्वारा गुरुवार को नामांकन के बहाने किए गए शक्ति प्रदर्शन ने जहां भाजपा की जड़ों को हिला डाला है,वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश देख चुनावी माहौल की तस्वीर ही बदल डाली है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी से ही जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी रवि ठाकुर को हजारों कार्यकर्ताओं के समक्ष अपना समर्थन देने की जहां बात कही है, वहीं वर्ष 2017 के चुनावों में कांग्रेस से बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र कारपा ने भी घर वापसी करते हुए पूरी तरह से रवि ठाकुर को अपना समर्थन देने की बात कही है। हजारों समर्थकों के बीच रवि ठाकुर ने इस दौरान उनका पार्टी में एक बार फिर स्वागत किया। बहरहाल लाहुल स्पीति कांग्रेस ने रवि ठाकुर के नामांकन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा की नींद उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में स्पीति से कार्यकर्ता केलांग पहुंचे थे। यही नहीं रवि ठाकुर को इस चुनावी मैदान में जीत दिलाने के लिए उनकी बेटियो ने भी लाहुल पहुंच घाटी की जनता से रवि ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *