नोगली में रेड़ी -फड़ी वालों को जगह मुहैया करवाने को लेकर एसडीएम रामपुर को सौंपा ज्ञापन
जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी भी रहे मौजूद
रामपुर बुशहर, 2 दिसंबर मीनाक्षी
रामपुर में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी की अध्यक्षता में रेहड़ी फड़ी वालों ने एसडीएम रामपुर को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि
जिला परिषद् वार्ड नम्बर तीन में एनएच 5 नोगली के पास सड़क किनारे कई लोगों ने अपने रोजी-रोटी के लिये रेडी-फड़ी लगा रखी हैं। इन लोगों में सब्जी बेचने वाले भी मौजूद है! इन सब लोगों का एक मात्र कमाई का साधन यह ही है। इसी की कमाई से यह अपने परिवार वालों का पालन पोषण करते है।
माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग इन लोगों के रेड़ियों को उखाड़ रही है ! जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी का कहना है कि मेरे वार्ड में लगभग 50-60 लोग बेरोजगार हो रहे हैं और इन का एक मात्र आय का साधन जो रेडी कड़ी से ही चल रहा है वह समाप्त हो जाएगा और यह सब अपने परिवार सहित भूख से सड़क पर आ जाएगें।
जिसको लेकर एसडीएम रामपुर से गुहार लगाई की इन रेडी-फड़ी वालों को उनके रोजी-रोटी चलाने के लिए अन्य जगह विस्थापित की जाये!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए!