रामपुर बुशहर, 26 दिसंबर
रामपुर मंडल के नोग वैली क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि पूर्व सरकार ने क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखकर पशु औषधालय डंसा और संस्कृत महाविद्यालय शिंगला की अधिसूचना जारी की थी, जिसे वर्तमान सरकार ने डिनोटिफाई किया है ! यह क्षेत्र के लिए एक चिंता का विषय है। प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री से मांग की कि इन दोनों अधिसूचना को जनता के हित में फिर से जारी किया जाए।
डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन और लालसा पंचायत के उप प्रधान तुला राम शर्मा ने कहा कि पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार से लेकर भाजपा सरकार तक क्षेत्र के पशुपालकों को वह जनप्रतिनिधियों द्वारा बार- बार पशु चिकित्सालय की मांग लगातार की जाती रही है। इस क्षेत्र में 10 हजार से अधिक आबादी रहती जो कृषि, बागवानी व दूध उत्पादन पर निर्भर करती है। जिसे ध्यान में रखते हुए पूर्व सरकार ने पशुपालकों व भेड़ पालकों के हित में फैसला लिया था और संस्कृत महाविद्यालय जोकि क्षेत्र के लिए बहुत ही उचित फैसला था इसे निरस्त करना अति निराशाजनक है। जनता में इस फैसले के प्रति नई सरकार के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने प्रदेश की नई सरकार से मांग की है कि पशु औषधालय और संस्कृत महाविद्यालय पर पुनः विचार कर इन्हें फिर से अधिसूचित कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जाए। इस मौके पर बीडीसी सदस्य मीरा शर्मा, मेहर चंद सहित महिला मंडल व वार्ड पंच आदि उपस्थित रहे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एसडीएम रामपुर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजते नोग वेली का प्रतिनिधी मण्डल!