अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की संख्या में लोगों की भीड़
रामपुर बुशहर, 2 मार्च मीनाक्षी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान पवन कुमार वीरवार
को पंचतत्व में विलीन हो गए। गांव के साथ ही के ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके चचेरे भाई व पीता ने मुख उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए हर कोई भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था।
वीरवार दोपहर करीब साढ़े बजे सेना के जवान शहीद पवन के शव को लेकर पैत्रीक गाँव पिथवी पहुंचे!
यहां हजारों की संख्या में लोग स्वागत करने को खड़े थे। वही ंइस दौरान यहा पर परिवार के सदस्यों व क्षेत्र के लोगों ने शहीद जवान पवन के अंतिम दर्शन किए! वही ं इसके बाद शहीद के अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
वही इस दौरान नम आखों से हुई शहीद की विदाई शहीद जवान की अंतिम यात्रा को देख कर सभी की आंखें नम हो गई। सेना के जवानों ने शहीद पवन का शव उसके घर तक पहुंचाया। यहां जवान का इंतजार कर रही पवन की मां भजन दासी और बहन प्रतिभा जोर जोर से रोने बिलखने लगी। घर से जब जवान की अर्थी उठी तो सभी जोर जोर से रोने लगे और पवन कुमार अमर रहे के नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। स्थानीय परंपरा के अनुसार बजंतरियों ने उल्टा बाजा बजाकर शहीद को अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचाया।
बाक्स
क्या कहा शहीद जवान पवन के पीता ने
वही ं इस दौरान पवन के पीता शीशपाल ने बताया कि मेरा बेटा शहीद देश के लिए शहीद हुआ है! जिस पर मुझे ही नहीं पुरे देश को गौरव है! उन्होंने बताया कि मेरा एक ही बेटा था यदि तीन भी होते तब भी में तीनों को बेटों को फोज में भर्ती करता ! वहीं उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि अपने बच्चों को सेना में भेजें ताकि हमारा देश सुरक्षित हो सके!
बाक्स
वही ं इस दौरान माता भजन दासी ने बताया कि मेरे बेटे पवन ने देश के लिए अपनी जान देकर हमें गौरवान्वित किया है! उन्होंने बताया कि पवन 8 फरवरी को ही अपनी डयूटी पर गया था और अगस्त में छुट्टी पर जल्द वापस आने का वादा किया था!
उन्होंने बताया कि जाते समय बार बार बाए बाए कहता रहा और कहा कि अपना ख्याल रखना और समय समय पर खाना खा लेना! और में फोन करता रहुंगा! माता ने रोते हुए बताया कि अब मेरा पवन कभी नहीं आएगा और मुझे अब फोन कौन करेगा! पवन के जांने का दुख मे कभी नहीं भूल पाउंड!
बाक्स
वहीं इस दौरान पवन के मामा मोहन ने बताया कि
पवन मिलन सार व सहयोग युवा था! वह सर क्षेत्र में सबसे आगे रहता था! चाहे किसी की मदद करनी हो या क्षेत्र में कोई कार्य करना हो हर कार्य में पवन सबसे पहले मौजूद रहता था! वहीं पवन स्पोर्ट्स में भी बेहतर खिलाड़ी था हर खेल में वह आगे रहता था!
बाक्स
वहीं इस दौरान रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा कि हमें शहीद जवान पवन कुमार पर गौरव है! उन्होंने बताया कि हमारा जवान आज जो शहीद हुआ वह बेहद दुखद है! लेकिन जो इस जवान ने देश के लिए कार्य किया है उसे पुरा देश नहीं भुला सकेगा! वहीं ंइस दौरान उन्होंने बताया कि शहीद जवान पवन को अपनी जान निछावर करने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा की बेहतर पुरस्कार से नवाजा जाए!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : शहीद जवान पवन कुमार को घर में श्रधांजलि देते हुए!
रामपुर बुशहर : पवन कुमार के पीता व माता!
रामपुर बुशहर :घर में पहुंचाते हुए जवान का पार्थिव शरीर आर्मी के जवान!
रामपुर बुशहर : मौजूद विधायक नंदलाल जवान पवन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए!
रामपुर बुशहर : शहीद के पीता व चाचा को होंसला देते हुए आर्मी के अधिकारी!