पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर के एचआरटीसी रामपुर के कर्मचारियों ने आपस में लड्डू बांटकर प्रसन्नता व्यक्त

रामपुर बुशहर, 20 मई मीनाक्षी

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर के एचआरटीसी रामपुर के कर्मचारियों ने आपस में लड्डू बांटकर प्रसन्नता व्यक्त  की । इस अवसर पर न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज एसोसिएशन जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा को विशेष तौर से आमंत्रित किया गया तथा एचआरटीसी कर्मचारीयों पुरानी पेंशन बहाली की इस खुशी के मौके पर लड्डू बांटे तथा ओपीएस बहाली की एक दूसरे को बधाई दी। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एंप्लाइज एसोसिएशन जिला शिमला अध्यक्ष अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि  सुखविंदर सिंह सुक्खू माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, उप- मुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री  रोहित ठाकुर,  टीका विक्रमादित्य सिंह माननीय लो नि वि एवं खेल मंत्री,   अनिरुद्ध सिंह पंचायती राज मंत्री एमएलए रामपुर  नंदलाल अन्य तमाम मंत्रिमंडल एवं विधायक गणों का पैंशन बहाल करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ 28 मई 2023 को धर्मशाला में आयोजित आभार समारोह जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री स्वयं शिरकत करेंगे तथा साथ में  तमाम मंत्रिमंडल व विधायक उपस्थित रहेंगे । अतः कुशाल शर्मा ने अधिकतम संख्या में  पहुंचने के लिए कर्मचारियों आग्रह किया है । शर्मा ने कहा कि ओपीएस बहाली से प्रदेश के एक लाख से ऊपर के कर्मचारियों ने राहत की सांस लेते हुए इस लडाई को ना केवल एनपीएस कर्मचारियों की थी बल्कि आने वाली होनहार भविष्य की पीढ़ी का भी सवाल था । इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री महेश पाराशर, जीवन कुमार एच आर टी सी सटेट वाइस चेयरमैन,  न्यू पेंशन स्कीम उप प्रधान रामपुर सुरेंद्र कायत, संजीव मेहता सहित ट्रांसपोर्ट के सैकड़ों अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । ट्रांसपोर्ट  यूनियन के प्रदेश महामंत्री महेश पराशर ने कहा कि मुकेश पाराशर ने  एनपीएस से के सभी पदाधिकारियों  को इस भारी जीत के लिए बधाई देते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भी आभार व्यक्त किया। राज्य उपप्रधान जीवन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा एचआरटीसी से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को धर्मशाला पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ताकि आभार समारोह की महत्वता बनी रहे इस अवसर पर सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *