रामपुर बुशहर, 6 जनवरी
रामपुर बुशहर के तहत थाना झाकड़ी के पुलिस दल ने एक व्यक्ति से पेट्रोलिंग के दौरान5.68 ग्राम हीरोइन / चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक झाकड़ी पुलिस थाना से पुलिस दल पेट्रोलिंग पर था। उसी वक्त उन्होंने बशरा खड्ड में एक व्यक्ति को देखा। शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान5.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान अजय चौहान आयु 26 वर्ष पुत्र हिम्मत सिंह निवासी तंगरू डाकघर झाकड़ी रामपुर के रूप में हुई है। झाकड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।