शिमला, 22 जनवरी
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शिमला की कार्यकारिणी व जिला शिम ला की खण्ड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की वर्ष 2023 में प्रथम बैठक जिला संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद चौहान जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिला शिमला के 21 खण्ड कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में से 17 खण्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव , कोषाध्यक्ष आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
संध की बैठक में प्रदेश के जनहितैषी वर्तमान मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू जी की सरकार द्वारा ओपीऐस बहाली के महत्वपूर्ण फैसले का ध्वनि मत से स्वागत करने के साथ -साथ जिला शिमला को कैबिनेट मंत्रिमंडल में श्री रोहित ठाकुर को शिक्षा मंत्री, श्री विक्रमादित्य सिंह जी को लोक निर्माण और युवा सेवा एवं खेल मामले तथा श्री अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री का प्रतिनिधित्व दिए जाने पर सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
बैठक में जिला के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों तथा उपनिदेशक कार्यालय में रिक्त पदों को भरने, मुख्य शिक्षकों को पदोन्नति पर मिलने वाले आर्थिक लाभ को पुनः बहाल करने,केंद्र स्तर पर एक डाटा ऑपरेटर नियुक्त करने, जे बी टी वरिष्ठता सूचि दुरूस्त करने , जेबीटी से सी एंड वी पद पर पदोन्नति तथा बीईईओ के लंबित पदोन्नति मुद्दों को हल किए जाने संबंधी गम्भीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
यह जानकारी जिला प्रवक्ता रमेश झंडी व खंड रामपुर के महासचिव ललित बद्रेल ने साझा की।
इस अवसर पर राज्य पीटीएफ उपाध्यक्ष नारायण शर्मा, लीला चौहान,बलजीत कौर,समर कायत,नितिन हिमराल,बलवंत चौहान,इब्राहिम,मोहन खाची,रवि मेहता,रणवीर चौहान,घनश्याम भण्डारी, योगेश्वर,राजीव,जानकी दास, चमन, मनोज,चंद्र मोहन केवला , प्रेम लाल,पंकज गुप्ता, रामेश्वर खाची , भूपेंद्र जिंटा, अरुण सांजटा आदि उपस्थित थे।