फरवरी से नीली बर्दी में नजर आएंगे ऑटो चालक

फरवरी से नीली बर्दी में नजर आएंगे ऑटो चालक

आरटीओ अधिकारी ने जारी किए निर्देश, पाल न करने वालों के कटेंगे चलान

 रामपुर बुशहर, 13 जनवरी

हिमाचल प्रदेश शिमला जिला के रामपुर बुशहर में 1 फरवरी से ऑटो चालक वर्दी में नजर आएंगे! यह निर्देश राज्य परिवहन विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं! 

रामपुर बुशहर में चलने वाले ऑटो चालक अब 1 फरवरी से नीली वर्दी में नजर आएंगे ! जिसके लिए आरटीओ अधिकारी नरेश शर्मा ने सभी परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं ! 31 जनवरी तक वर्दी बनाने का समय भी दिया है। साथ ही कहा कि बिना वर्दी पाए जाने पर ऑटो का  चालान भी किया जाएगा।

रामपुर की सड़कों पर दर्जनों के हिसाब से ऑटो चलते हैं लेकिन उनके पास कभी भी वर्दी नहीं देखी जाती। जिसे ध्यान में रखते हुए आरटीओ रामपुर में टैक्सी चालकों व बस चालको की तर्ज पर ऑटो चालकों को भी वर्दी पहनने का निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ऑटो चालक की नेम प्लेट और ऑटो नंबर भी लिखा होगा। ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान को आसान बनाने के लिए वर्दी लगाने का निर्णय लिया है। गौर रहे कि जब भी ऑटो स्टैंड में खड़ा रहता है तो मालूम नहीं पड़ता की कौन ऑटो चालक हैं यदि सभी ऑटो चालक वर्दी में नजर आएंगे तो उनकी आसानी से पहचान भी की जा सकेगी। 

ऑटो यूनियन के प्रधान देवी चंद गौतम ने कहा कि आरटीओ द्वारा जारी किए गए निर्देश सराहनीय है उन्होंने कहा कि इससे ऑटो चालक की पहचान करना आसान होगा।

आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान करने के लिए सभी चालकों को 1 फरवरी से वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : आटो की फाईल फोटो! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *