बधाल व आसपास बने होटल व ढाबे पर्यटकों व यात्रियों से खाने रहने के ले रहे मनमाने रेट, आपदा की घड़ी में उठाया जा रहा नाजायज फायदा : आरपी नेगी

रामपुर बुशहर, 23 सितम्बर

रामपुर के साथ लगते क्षेत्र निगुलसारी में

बीते दिनों भारी भूस्खलन होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच 10 दिनों तक पुरी तरह से  अवरुद्ध रहा! ऐसे में अभी भी स्थिति बेहद खराब बनी हुई है! जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान नाथपा व लीगल सेल वाइस चेयरमैन हिमाचल युवा कांग्रेस आरपी नेगी युल्लाम ने बताया कि दोनो तरफ हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही लगातार हो रहीं हैं! ऐसे में बधाल, निगुलसारी के साथ जाम की स्थिति भी लगातार बनी रहती है! ऐसे में

किन्नौर की तरफ से प्रशासन,  महिला मंडल व क्षेत्र के सभी लोग सहयोग के लिए आगे आ रहे है! होटल, ढाबा सब जगह खाने, रहने के मूल्य तय किए है! ऐसे में किसी भी यात्री व पर्यटक के साथ धोखाधड़ी नहीं हो रहीं हैं! लेकिन दूसरी तरफ रामपुर के बधाल , ज्यूरी में जो होटल ,ढाबा व होम स्टे में रहने ,खाने के मनमाने रेट वसूल किए जा रहे है! ऐसे में पर्यटकों व अन्य यात्रियों से मनमाने रेट वसुले जा रहे है! ऐसे में यहाँ पर पर्यटकों अन्य को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! जिसको लेकर प्रधान ग्राम पंचायत नाथपा व लीगल सेल वाइस चेयरमैन हिमाचल युवा कांग्रेस आरपी नेगी युल्लाम ने 

एसडीएम रामपुर से अनुरोध किया है कि इस आपदा में जनता के सहयोग के लिए सभी जगह रेट मूल्य तय करे ! साथ ही साथ बधाल पंचायत भी आगे आए और

जनसेवा के लिए कार्य करने का प्रयास करें! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : ग्राम पंचायत प्रधान नाथपा व लीगल सेल वाइस चेयरमैन हिमाचल युवा कांग्रेस आरपी नेगी युल्लाम! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *