23 सितम्बर
बहुजन समाज पार्टी, मण्डी लोकसभा क्षेत्र , हिमाचल प्रदेश की लोकसभा स्तरीय बैठक का आयोजन 26 सितंबर 2023 को नारायण आजाद, प्रदेश अध्यक्ष, बसपा हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में मण्डी शहर के सूहड़ा मोहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में किया जा रहा है
अधिवक्ता नरेंद्र वर्धन आयोजक एवं प्रदेश सचिव ने बताया की इस बैठक में मुख्य अतिथि राजाराम पूर्व सांसद और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश व जम्मू और कश्मीर, विशिष्ट अतिथि सरदार अवतार सिंह करीमपुरी पूर्व सांसद एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश, एम एल तोमर पूर्व एम एल सी उत्तर प्रदेश एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश और दयाचंद केंद्रीय कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश भाग लेगे
इस बैठक में मण्डी लोकसभा क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशों पर युवाओं और महिलाओं की 50 % भागीदारी सुनिश्चित करने की भी समीक्षा की जायेगे तथा बसपा पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और पार्टी कैडर कैंप के माध्यम से आम जनता को पार्टी की नीतियों की जानकारी प्रदान करके जोड़ने के अभियान पर भी फीडबैक लिया जाएगा ।
इस बैठक में डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया, प्रदेश महासचिव, प्रो एम एल साहनी, प्रदेश महासचिव, प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र, सेस राम, प्रदेश सचिव, मुंशी राम प्रेमी प्रदेश सचिव, झाबे राम कौशल प्रदेश सचिव के साथ साथ जीत राम लामा, प्रभारी जिला लाहुल और स्पीति, प्रभारी जिला किन्नौर चंद्र शेखर नेगी और देवी दयाल नेगी, दिनेश कुमार नेगी जिलाध्यक्ष किन्नौर, रमेश कुमार और सदानंद साठे प्रभारी जिला मंडी, डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज, जिलाध्यक्ष मण्डी, लेख राज सैनी जिला उपाध्यक्ष मंडी, दीप कुमार संधू महासचीव बसपा जिला मण्डी, तारा चंद और शिव राम प्रभारी जिला कुल्लू, अनूप राम बसपा जिलाध्यक्ष कुल्लू, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साथ मण्डी लोकसभा क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।