बागवानों की समस्याओं को जानने के लिए की जाएगी बैठक

राजस्व विभाग में सुधार की जरूरत-जगत नेगी

रजिस्ट्रेशन के समय लोगों को पेश आती है समस्याएं

रामपुर बुशहर, 21  जनवरी

प्रदेश बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा कि प्रदेश राजस्व विभाग में बहुत से सुधार करने की जररूत है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के समय लोगों को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, जिसमे बहुत सुधार की जररूत महसूस की जा रही है। ये बात उन्होंने अपने गृह जिला किनौर को जाते समय रामपुर में मीडिया से बात चीत में की।

उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में सभी परियोजनाओं का विरोध नहीं हो रहा है। केवल जंगी थोपन परियोजना का विरोध लोगों द्वारा किया जा रहा है। उसमें भी पूर्व सरकार ने एमओयू साइन किया था। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को जानने के साथ साथ उसका समाधान करने की कोशिश भी करेंगे। बागवानी पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बागवानी व एचपीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि एसजीपी का जो काम चल रहा है उसकी मौके पर जाकर जांच की जाएगी। साथ ही यह भी कहा बागवानों की समस्याओं का जानने के लिए यहां पर अलग से बैठक की जायेगी और विभाग के साथ भी समीक्षा बैठक की जाएगी, ताकि जानकारी जुटाई जा सके कि बागवानों के लिए विभाग द्वारा क्या क्या सुविधाएं दी जा रही है।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : बागवानी मंत्री जगत नेगी व अन्य! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *