गेहूं ,मटर आदि के लिए लाभप्रद बारिश ,बगीचों में भी मिली राहत
रामपुर बुशहर, 2 मार्च
प्रदेश सहित शिमला जिला में भी बारिश का क्रम रुक रुक कर जारी है। इस वर्षा से जहां इलाके में ठंडक बढ़ी है वहीं इसे पहाड़ी क्षेत्रों में नकदी फसलों के लिए बहुत लाभप्रद माना जा रहा है। जिला के पहाड़ी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आजकल गेहूं,मटर , जौ आदि की फसल लगी है और इस बारिश होने से इन फसलों को जहां भरपूर सिंचाई मिली है। वहीं किसानो ने भी राहत की साँस ली है। इसके इलावा भी कई इलाकों में इस समय बगीचों में पौधरोपण भी हो रहा है जिसके लिए भी यह वर्षा अच्छी साबित होगी। किसानो ने बतायाकि इस समय वर्षा की बहुत जरूरत थी और अच्छी वर्षा होने से फसल अच्छी होने की उम्मीद भी जगी है। वहीं सेब बागवानों ने बताया कि इस बार काफी देरी से बर्फबारी व बारिश हो रही है। ऐसे में बागवानों के बगीचे से संबंधित कार्य लंबित पड़े हुए हैं। बारिश व बर्फबारी आने से अब बागवानों को इससे लाभ मिलेगा। बागवान नए पौधे लगाना,खाद डालना तौलिये बनाना आदि का कार्य बारिश के आने से और बागवानों को लाभ मिलेगा।