बिथल में चौहान जनरल स्टोर में आग,करोड़ों का नुकसान

रामपुर बुशहर, 15 फरवरी

शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर बिथल में एक मल्टी परपज़ स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग सुबह के समय लग गई! क्षेत्र के लोगों ने जानकारी अग्नि शमन विभाग को दी और मौके पर रामपुर व कुमारसैन की गाड़ियां पहुंची! इस दौरान आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है!
मौके पर क्षेत्र के लोग भी मौजूद है! बताया जा रहा है कि इस आग जनी घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है!
आग अभी भी बेकाबू बताई जा रही है।
आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
मौजूद लोगों का कहना है कि अभी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है आग इतनी बेकाबू है कि बुझानी मुश्किल हो रही है! आग किस कारण लगी है इसका पता अभी नहीं लग पाया है!
यह पहली घटना इस क्षेत्र में इस साल की पहली बार पेश आई है जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है!

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर हार्डवेयर बिजली के सामान की दुकानें मौजूद थी! इसके अलावा लकड़ी का भी काम इस कंपलेक्स में चल रहा था! यह आगजनी कंपलेक्स के उपरी मंजिलों में हुआ है! जिसमें रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *