रामपुर बुशहर, 18 दिसंबर
बुशहर देव समाज समिति रामपुर के पदाधिकारी देवता साहेब बसाहरू के मन्दिर में पहुंचे जहां पर सभी ने बसाहरू के दर्शन किए! इस दौरान देवता साहेब की आज्ञानुसार आगामी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिया गया! इस बैठक को देवता साहेब बसहरू की अध्यक्ष में आयोजित किया गया! इस बैठक में प्रधान देव समाज प्यारे लाल , महासचिव बहादुर लाल शर्मा ,उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल भारद्वाज, मुख्य सहलाकार शिव सिंघ ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य रवींद्र ठाकुर व प्रेस सचिव तन्मय शर्मा मोजूद रहे!