रामपुर बुशहर,13 मई मीनाक्षी
सोमवार को सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित किए गए । डीएवी एसजेवीएन विद्यालय के छात्रों ने 12वीं के विज्ञान संकाय में 44 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तम परिणाम से विद्यालय को गौरवान्वित किया । जिसमें प्रथम स्थान जतिन कंवर ने 97.2 प्रतिशत , द्वितीय स्थान भुवनेश ठाकुर ने 94.8 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान शिवम राणा ने 92.6 प्रतिशत लेकर प्राप्त किया ।
कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में 14 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें लक्ष्य शर्मा ने 85.4 प्रतिशत प्राप्त करके प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान जागृत ने 83.4 प्रतिशत तथा निशांत कश्यप ने 82. 6 प्रतिशत हासिल किए ।
कला संकाय में यशिका कायथ ने 94 प्रतिशत प्राप्त करके प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान रणवीर सिंह ने 92.2 प्रतिशत तथा रिया केदारटा ने 90.8 प्रतिशत हासिल किए ।
बोर्ड की कक्षा दसवीं में 125 विद्यार्थियों ने शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया । जिसमें मन्नत धिमान ने 97.4 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान , स्वस्ति शर्मा ने 97. 2 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान , तितिक्षा सिंगला 94.4 लेकर तीसरा स्थान , चौथे स्थान पर दीक्षिता ठाकुर 93 .8 प्रतिशत एवं पांचवें स्थान पर अर्घ्य चौहान व चांदनी ने 92.8 अंक हासिल किये । 13 बच्चों ने 90% से अधिक अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की । स्वस्ति शर्मा ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया । प्रधानाचार्या डॉ० मुक्ता चौहान ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।