ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने चलाया जय भारत सत्याग्रह अभियान , राजदरबार से एसडीएम कार्यालय तक निकाली रेली

एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, शिमला जिले के अध्यक्ष अतुल शर्मा रहे मौजूद

रामपुर बुशहर, 18 अप्रैल

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर द्वारा मंगलवार को एसडीएम रामपुर के माध्यम से  महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा! इस दौरान जिला शिमला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अतुल शर्मा की उपस्थिति में यह ज्ञापन सौंपा गया! जिसमें  ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष सतीश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे! इस दौरान राज दरबार से राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रोश रेली निकाली गई! वही ं इस दौरान एसडीएम कार्यालय के बाहर शिमला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के

लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पुरे देश में “जय भारत सत्याग्रह” अभियान चलाया जा रहा है! इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा  प्रतिभा सिंह  के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश की रामपुर विधानसभा में भी आज यह जय भारत सत्याग्रह अभियान चलाया गया! अतुल शर्मा ने बताया भाजपा की सरकारे ताना शाह होती जा रही है। सीबीआई व ईडी का दुरूपयोग किया जा रहा है! उन्होंने बताया कि

 भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करती है तथा सरकार को कल्याणकारी राज्य के परिभाषा के खिलाफ कार्य करने वाली सरकार करार देती है! विपक्ष का दमन ऐसे ही जारी रहा तो लोकतंत्र की हत्यारों का बोलबाला होगा अतः निति क्रियान्वयन पर पुनर्विचार करने की कृपा करें तथा अपनी राजनितिक महत्वाकांकशाओं की पूर्ति के लिए राष्ट्र को गर्त में ना धकेले ।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए! 

रामपुर बुशहर : रैली निकाले हुए कार्यकर्ता! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *