रामपुर बुशहर, 4 जून
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर बुशहर की एक विशेष बैठक की गई बैठक में स्थानीय लोकप्रिय विधायक नंदलाल विशेष तौर पर मौजूद रहे ! यह बैठक ब्लॉक कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक थी जिसमें की ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, ज़िला परिषद सदस्य, प्रधान, बीडीसी सदस्य, सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, सेवा दल, एनएसयुआई, सोशल मीडिया विभाग, इंटेक् विभाग, ब्लाक कांग्रेस के सभी ज़ोन प्रभारी, इस विशेष बैठक में मौजूद रहे ! इसमें सभी ने अपने अपने विचार साझा किए और कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है! इन पाँच-छह महीनों में जो कार्य हुए हैं , और सभी रुके विकास कार्यों में तेज़ी आयी है नई और पुरानी सभी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आयी है! रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में बहुत तेज़ी आयी है! भाजपा सरकार द्वारा रामपुर क्षेत्र के साथ बहुत दोगला व्यवहार किया गया यहाँ पर विकास के कार्यों जस के तस पड़े थे हम धन्यवाद करते हैं स्थानीय विधायक नंदलाल का जो की पंचायत पंचायत और गाँव गाँव में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं विधायक पिछले पाँच महीने में क़रीब क़रीब डेड दर्जन पंचायतों का दौरा कर चुके हैं! जिससे स्थानीय लोग बहुत लाभान्वित हुए हैं! विधायक जी द्वारा ज़्यादातर लोगों की समस्याओं का समाधान मौक़े पर ही किया जा रहा है विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो आगे इसी तहत चलती रहेगी । स्थानीय विधायक जी ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस, संगठन में बहुत अहम कड़ी होती है हम ब्लॉक कांग्रेस को और मज़बूत करना चाहते हैं और सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन और बुथ स्तर पर और अधिक ध्यान दिया जाएगा सभी ज़ोन प्रभारियों और जितनी भी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन है सभी को आदेश दिए की आप सभी अपने – अपने बुथ लेवल पर कार्यकारणी को सक्रिय करें और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस विचारधारा से जोड़े । जिससे की कांग्रेस पार्टी में एक नयी उर्जा का संचार होगा अगर हमारा बूथ मज़बूत होगा तो ब्लाक कांग्रेस अपने आप में मज़बूत होगी और हर बूथ पर एक मज़बूत कार्यकारिणी होनी चाहिए जो कि आने वाले समय में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाएगी विधायक जी ने साफ़ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी बुथ स्तर का कार्य कार्यकर्ता होगा उससे मेरा सीधा संवाद होगा नाकि बुथ के कार्यकर्ताओं को किसी के माध्यम से मेरे पास आना होगा जो भी बुथ लेवल की समस्या होगी उसे मैं केवल बुथ अध्यक्ष और बुथ कमेटी के साथ ही डिस्कस करूँगा और उनके जो भी कार्य होंगे उन कार्यों को फ़र्स्ट प्रायोरिटी तौर पे किया जाएगा । विधायक जी ने सख़्त आदेश दिए की संगठन को मज़बूत बनाना है और जो भी विकास के कार्यों है! उन्हें जन जन तक पहुँचाना है जो भी विधानसभा में रुके पड़े कार्य है उन सभी कार्यों की एक सूची बनायी जाये और जो नई योजनाएं है , और जो पुरानी योजनाएं हैं उनके तहत जो काम अधूरे पड़े हैं , और जो नए कार्यों विकास में लाने हैं उन्हें भी पूर्ण रूप से सूचीबद्ध लाया जाए और 10 दिन के भीतर सूची मेरे पास पहुँचनी चाहिए ।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता!