भंग प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

पेपर घोटाले मामले में पूर्व सचिव सहित अब तक 16 लोग गिरफ्तार

हमीरपुर, 5 अप्रैल

प्रदेश सरकार द्वारा भंग किए गए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को विजिलेंस ने बुधवार को एडिशनल सेशन जज गौरव महाजन की अदालत में पेश किया। न्यायालय ने पूर्व सचिव को 6 दिन के लिए 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी पूर्व सचिव की पेशी के उपरांत पुलिस रिमांड मिलने पर अब पेपर लीक मामले में विजिलेंस कई खुलासे कर सकती है। उल्लेखनीय है कि जितेंद्र कंवर जोकि एक एचएएस अधिकारी हैं, को विजिलेंस ने गत देर रात्रि को विजिलेंस कार्यालय में लंबी पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार किया था। अब जांच में पुख्ता और ठोस सबूत मिलने के बाद विजिलेंस ने उन पर कार्रवाई अमल में लाई है। विजिलेंस मंडी के एसपी राहुल नाथ ने बताया कि जितेंद्र को 10 अप्रैल को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेपर घोटाले मामले में पूर्व सचिव सहित अब तक 16 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी उमा आजाद, उसके 2 बेटे हैं। आरोपी के वकील किशोर शर्मा ने बताया कि एडिशनल जज की कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था। करीब एक सप्ताह के बाद उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया था और इसी दौरान गत देर रात्रि उनको गिरफ्तारी कर लिया गया। वहीं दूसरी गत दिवस परिवहन विभाग से निलंबित ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *