भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल रामपुर ने मनाया संविधान गौरव पखवाड़ा’,डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को किया याद
26 नवंबर से 6 दिसंबर तक ‘संविधान गौरव पखवाड़ा’ मना रही है भाजपा
रामपुर बुशहर, 30 नवम्बर
वीरवार को रामपुर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल रामपुर ने संविधान गौरव पखवाड़ा’ मनाया! इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश डोगरा,भाजपा प्रत्याशी रामपुर विधानसभा क्षेत्र कौल नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहें! इस अवसर पर डॉ. बीआर अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला गया।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राकेश डोगरा ने कहा कि 26 नवंबर सविधान दिवस से 6 दिसंबर भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि तक अनुसूचित जाति मोर्चा सविधान गौरव पखवाड़ा के रूप में मना रहीं है।
उन्होंने कहा बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के विचारों और अवधारणाओं को समाज तक पहुंचाना है और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो कार्य किए जो उपलब्धियों है उनको लेकर आमजन तक पहुंचाना है!
भाजपा नेता कौल नेगी ने कहा कि भारत के संविधान का लक्ष्य देश को मजबूत बनाना है,और हमारे सविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर ने दलितों पिछडो शोषित वर्गो को समाज में ऊपर उठाने का काम किया है,उन्होंने कहा बाबा साहिब का योगदान अतुलनीय है,जिन्हे सदैव स्मरण रखा जायेगा!
उन्होंने कहा हमारा अगला लक्ष्य केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है जिसके लिए हमें अभी से कमर कसनी होगी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक़ पहुँचाना होगा!
इस दौरान भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलबीर खूंद, जिला अध्यक्ष हरि चंद डोगरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष धुनी चंद, प्रदेश सचिव रामकृष्ण, रमेश कमल, सतीश हिमटा, पूर्व प्रत्याशी बृज लाल,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल रामपुर अध्यक्ष अमोलक राम, रूपेशर कुमार,अजय मोदी आदि मौजूद रहें!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में मौजूद कार्यकर्ता!