रामपुर बुशहर, 29 नवम्बर मीनाक्षी
भारतवर्ष में टीबी
मुक्त भारत अभियान के अंतगर्त निक्षय मित्र पहल का शुभारम्भ किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सभी क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है ताकि उनका शीघ्र इलाज हो सके। हिमाचल प्रदेश में इस अभियान का शुभारम्भ माननीय राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगला जिला किन्नौर में किया गया । इस अभियान के अन्तर्गत सामुदायिक सहभागिता के साथ साथ सामाजिक दायित्व (CSR) को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा गया था। इसके तहत एसजेवीएन प्रबंधन द्वारा नाथपा झाकडी हाइड्रो पॉवर स्टेशन को जिला किन्नौर के निचार ब्लॉक के 30 टीबी रोगियों को प्रति माह पोषण आहार देने के लिए सहमति प्रदान की गई।
इस कड़ी में दिनाक 28 नवम्बर 2022 को जिला किन्नौर के टी. बी. अधिकारी डा० सुधीर नेगी व श्री आर. एस. राणा वरि प्रबन्धक सीएसआर एनजेएचपीएस झाकडी द्वारा 30 टीबी रोगियों को पोषण आहार का प्रथम माह का वितरण एसजेवीएन फाउंडेशन एनजेएचपीएस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय भाबानगर में किया गया।