रामपुर में पयर्टन की आपार संभावनाएं, चुने हुए नुमाईदें अभी तक लोगों को देते रहे मात्र आश्वासन
रामपुर बुशहर,30 अप्रैल योगराज भारद्वाज
मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों सराहन, किन्नू, दोफदा, मशनू व गोपालपुर में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से जन समर्थन मांगा। मंगलवार को कंगना रनौत ने सबसे पहले सुबह सराहन में माँ भीमकाली का आशीर्वाद लिया और उसके उपरांत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। जगह जगह पर उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम आदमी भी राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है। ये बात भाजपा ने चरित्रार्थ की है। जबकि कांग्रेस में जो परिवार आजादी के बाद से राजनीति कर रहा है उन्हीें के परिवार के इर्द गिर्द राजनीति घूम रही है। जबकि आम आदमी केवल पोस्टर लगाने, नारे लगाने तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि रामपुर में पर्यटन के लिए आपार संभावनाएं है। लेकिन यहां पर पर्यटन को लेकर कुछ भी नहीं हुआ है। अगर यहां पर पर्यटन बढ़ता तो रोजगार के कई अवसर सृजित होने थे। वहीं सडक़ों की हालत दयनीय बनी हुई है। उन्होंने सराहन, किन्नू, दोफदा, मशनु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर बार भावनात्मक कार्ड फेंककर वोट नहीं लिए जाते। आज हर व्यक्ति का दायित्व है कि वो केंद्र में बनने जा रही मोदी सरकार में अपने मत से उसे मजबूत करे। अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने किन्नू में भारतीय सेना के शहीद जवान पवन धंगल की माता से मुलाकात की और वीर पवन धंगल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन सभी बहादुर माताओं और वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि हिमाचल को वीरों की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता, हमारी माताओं के वीर बेटों ने इस मातृभूमि को अपने लहू से सींचा है। कंगना ने कहा ये आज मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है जो दुश्मनोंं को उनके घरों में घुसकर मारता है। इस दौरान कौल सिंह ने भी कंगना के पक्ष में लोगोंं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कंगना एक सशक्त उम्मीदवार है उन्हें संसद भेजे वें सेविका बनकर यहां की लोगों के विकास के काम करेगी और लोगों की आवाज बनेगी।
फोटो कैप्शन
राम 5 भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत नुक्कड़ सभा में बैठे लोगों के बीच ही बैठ गई, कहा में भी आपकी तरह आम आदमी
राम 6 रामपुर दौरे के दौरान लोग भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत का स्वागत करते हुए।