रामपुर बुशहर, 9 जनवरी
भाजपा मंडल रामपुर ने कहा कि मंत्रीमंडल के गठन पर प्रदेश सरकार ने आम आदमी को मंहगाई का तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट को बढ़ाकर आम आदमी को मंहगाई में झोंक दिया है। रामपुर के भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार को बने एक माह ही हुआ है ऐसे में जहां प्रदेश की आम जनता को राहत देने वाले फैसले लेने चाहिए वहीं प्रदेश सरकार लगातार जनविरोधी फैसले लेकर आम आदमी की कमर तोड़ रही है। जहां सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार में किए गए जनहितेषी कार्यों को बंद करवाकर अपनी बदले की भावन को साफ प्रकट कर दिया। वहीं अब डीजल के दाम में बढ़ौतरी कर आम आदमी पर मंहगाई का बोझ डाल दिया है। कौल ने कहा कि डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है। जिसे शनीवार मध्यरात्रि से लागू कर दिया है। भाजपा मंडल के अध्यक्ष कुलवीर खुंद, महामंत्री अनिल चौहान, जगदीश मैहता ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने मंहगाई पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किए थे। लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार सत्ता मेें आते ही जन विरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने इन बढ़े हुए डीजल के दाम को वापिस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में भाजपा प्रदेश सरकार का सड़को में उतर कर विरोध करेगी।