रामपुर बुशहर , 3 जून मीनाक्षी
मण्ड़ी लोक सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 66 रामपुर विधान क्षेत्र में 4 जून को तैनात मतगणना कर्मियों के लिए आज पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक डा0 डी शनमुखा (एस0सी0एस0) कर्नाटका की निगरानी में रेंडमाइजेशन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम. रामपुर निशान्त तोमर ने की। लोक सभा चुनाव की मतगणना 4 जून 2024 को होगी जिसमें मण्डी संसदीय क्षेत्र के तहत रामपुर विधान सभा में करीब 60 मतदान कर्मियों की रेंडमाइजेशन की गई और उन्हें मतगणना टेबल आंबटित किये गये । मतगणना पर्यवेक्षक ने सभी तैयारियों का जायजा लिया और मीडिया सेन्टर का भी निरीक्षण किया ।
मतगणना के समय कुल 10 काउन्टिग टेबल लगाए जाएगें व 16 राउण्ड मतगणना होगी । हर टेबल पर तीन मतगणना कर्मी तैनात है । इसके बाद रेन्डमली 5 पोलिंग बुथ के वी.वी.पैट की गिनती भी की जाएगी और इसे ईवीएम के गणना के साथ मिलान किया जाएगा ।
इस अवसर पर तहसीलदार राजस्व रामपुर जय चन्द, तहसीलदार ननखरी निखिलेश, नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश नेगी, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिहं नेगी भी उपस्थित रहें ।