रामपुर बुशहर, 18 दिसंबर
रामपुर के रावमापा दत्तनगर के मैदान में आयोजित चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एसडीएम इलेवन, रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी और बार एसोसिएशन रामपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा संचालित कपड़ा बैंक के लिए कई लोगों द्वारा कपड़े दान किये गए। इस मैच द्वारा एकत्रित की गई धनराशि को रामपुर आसपास की गऊशाला में दान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए नरेश महाजन, जतिन कुमार, कमलेन्द्र बंसल और नरेंद्र नेगी ने नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
रामपुर में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा समय समय पर समाज सेवा से जुड़े कार्यों को भी आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को दत्तनगर स्कूल के मैदान में चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रक्तदान सेवा परिवार, बार एसोसिएशन व एसडीएम इलेवन द्वारा 12 हजार रुपए एकत्रित किये गए। इस धन राशि को प्रशासन के माध्यम से आसपास की गऊशालाओं को बांटे जाएंगे। इस प्रतियोगिता का पहला मैच सुबह दस बजे से बार एसोसिएशन रामपुर व रक्तदान सोसायटी रामपुर की टीम ने मध्य खेला गया। इस मैच में बार एसोसिएशन ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 107 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खो कर बनाये। लेकिन बाद में रक्तदान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया गया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच नरेंद्र नेगी रहे। उन्होंने अकेले ही 76 रनों का योगदान दिया गया। दोपहर बाद रक्तदान सोसाइटी और एसडीएम इलेवन के मध्य दूसरा मैच खेला गया। टॉस एसडीएम इलेवन ने जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया। दूसरे मैच में एसडीएम इलेवन ने रक्तदान टीम को एक विकेट के नुकसान पर 173 का लक्ष्य 15 ओवर में दिया। सबसे ज्यादा रन इसमें कुंदन ने नाबाद 120 रनों का योगदान दिया। रक्तदान की टीम ने तीन विकेट खोकर पन्द्रह ओवर में मात्र 121 रन ही बना सकी। मेन ऑफ द सीरीज एंड मेन ऑफ द मैच एसडीएम इलेवन के कुंदन को और पहले मैच का मेन ऑफ द मैच नरेंद्र नेगी को दिया गया। विजेता टीम को एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी, डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर, ह्यूमन पीपल संस्था से सुनंदा और एकता द्वारा वितरित किए गए।