रफ्तार के शौकिन वाहन चालक अप्पर शिमला की सडक़ो पर जरा संभल कर चलाए वाहन

शिमला, 6 जनवरी

रफ्तार के शौकिन वाहन चालक अप्पर शिमला की सडक़ो पर जरा संभल कर चलाए वाहन । अब यातायात नियमों की अवहेलना की तो खैर नही । क्योंकि अब राजधानी से अप्पर शिमला जाते या आते फागू के आसपास आपको पुलिस
नही दिखेगी पर आप ने कब और कहा यातायात नियमों की अवहेलना की इसका मैसेज आपके मोबाईल पर जरूर दिखेगा । चूंकि पूलिस ने अब बिगड़ैल चालको पर शिकंजा
कसने के लिए फागू के पास सीसीटीवी कैमरे और इंफ्रारेड डिवाइस लगा दिए है । बहराल अभी अगले दस दिनों तक ट्रायल चल रहा है लेकिन 15 जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा ।  फागू के पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और इंफ्रारेड डिवाइस की मदद से ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाना, बाइक पर बिना हेलमेट के चलना, दो की जगह तीन लोगों को बिठाना तो ऑटोमैटिक तरीके से
चालान कटेंगे। चालान कटने का मैसेज मालिक के मोबाइल पर आएगा। यह एएनपीआर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉनाइजेशन सीसीटीवी कैमरे से होंगा। कैमरे वाहन की
नंबर प्लेट को स्कैन कर चालक की ओर से किए गए यातायात उल्लंघन को रिकॉर्ड कर उसकी फोटो उस दिन की तारीख व समय के साथ सीधे कंट्रोल रूम को भेज
देंगे। पुलिस ने इसके साथ ही ऑटोमैटिक चालान सिस्टम इंस्टॉल करने के साथ ही शिमला शहर के ट्रैफिक को रेगुलेट करने का भी खाका भी तैयार किया गया है। इस व्यवस्था के तहत शिमला में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे पर चालान करने
के लिए पुलिस की मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी। बता दे कि  हिमाचल पुलिस ई.चालान सिस्टम लागू कर चुकी है। इसके तहत अभी तक पुलिस के जवान गाडिय़ों
का नंबर मशीन में फीड करते हैं। इसे उस गाड़ी की पूरी डिटेल पुलिस को मिलती है। इस तरह जिस नियम का उल्लंघन किया है उसके तहत गाड़ी का चालान कर दिया जाता है। इस तरह ऑटोमैटिक चालान के लिए ई.चालान जरूरी है जो कि शिमला में शुरू किया जा चुका है।

कैसे होगा ऑटोमैटिक चालान, सिस्टम किस तरह करेगा काम

ऑटोमैटिक चालान सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे जहां गाडिय़ों की पूरी पिक्चर लेंगे वहीं इंफ्रारेड डिवाइस या सेंसर यह चेक करेंगे कि कोई गाड़ी ओवर स्पीड तो नहीं है। अगर कोई ओवर स्पीड है तो उस गाड़ी के नंबर प्लेट को रीड कर कंप्यूटराइज्ड तरीके से चालान तैयार होगा जो कि वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। इसी तरह बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन को भी यह डिटेक्ट करेगा और चालान काटेगा। अगर कहीं ट्रैफिक लाइटें लगी हैं और कोई
चालक ट्रैफिक लाइट को जंप करता है तो उसका चालान भी ऑटोमैटिक तरीके से होगा।

खासकर इस पर रहेगी पैनी नजर

बिगड़ैल चालकों की ओवरस्पीड ड्राइविंग, स्पीड बाइकिंग, बाइक स्टंट, हिट एंड रन, चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर 24 घंटे नजर रहेगी। शहर की सडक़ों पर रात के समय कई वाहन चालक वाहनों को तेज गति से दौड़ाते हैं। इसमें
यातायात उल्लंघन जैसे ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट आदि पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। पुलिस ने शहर में स्पीडो मीटर भी लगाए हैं।

पहले चरण में यहां होगी व्यवस्था, एसपी
शिमजा जिला की एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि फागू में इसका ट्रायल शुरू हो गया है। दूसरे चरण में मैहली, टूटीकंडी, फागू, नव बहार और आईएसबीटी में इन कैमरों को लगाया जाएगा। जल्द ही यह काम पूरा कर लिया
जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *