रामपुर बुशहर, 28 फरवरी मीनाक्षी
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की तीन सदस्यीय टीम ने राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर का दो दिवसीय निरीक्षण दौरा ज़ारी है।इस टीम में डॉ. विष्णु चरण बारिक, डॉ. जॉनी जॉनसन और डॉ. आलोक कुमार शामिल रहे।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज बासोतिया ने NAAC टीम का सप्रेम स्वागत किया और कॉलेज की प्रगति, उपलब्धियों, शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर एक विस्तृत प्रस्तुति (PPT) दी। इसके अलावा, विभिन्न विभागों के अध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों ने भी अपने-अपने विभागों की गतिविधियों, शोध कार्यों और छात्रों की उपलब्धियों से संबंधित प्रस्तुतियां दीं।
निरीक्षण के दौरान, NAAC टीम ने कॉलेज के बुनियादी ढांचे, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं और अन्य संसाधनों का जायजा लिया। टीम ने शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों और छात्रों से संवाद कर उनके अनुभवों और कॉलेज के शैक्षणिक माहौल के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद NAAC टीम ने अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA), पूर्व छात्र संघ (Alumni) और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र सुविधाओं, प्लेसमेंट और अन्य विषयों पर गहन चर्चा हुई। पूर्व छात्रों ने भी कॉलेज से जुड़ी अपनी यादें और अनुभव साझा किए।
NAAC निरीक्षण का उद्देश्य कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता और समग्र विकास का आकलन करना रहा। यह दौरा कॉलेज के NAAC प्रत्यायन (Accreditation) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। NAAC टीम की अंतिम रिपोर्ट और ग्रेडिंग से कॉलेज की और आगे की विकास योजनाओं पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
कॉलेज प्रशासन, संकाय सदस्य और छात्र इस निरीक्षण दौरे के सफल आयोज