शिमला 14 दिसंबर
राजधानी शिमला से सटे सुन्नी में मंडी का एक युवक 7 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा गया है । पुलिस के हाथ आया यह युवक सुननी बाजार में चिटटा बेचने की फिराक में था, लेकिन कुछ लोगो ने इसकी इसकी सूचना ड्रग फ्री हिमाचल एप पर दे दी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस ने तुरंत युवक की लोकेशन ट्रेस की और उसे पकड़ लिया । पुलिस हिरासत में लिया गया युवक जय कुमार उर्फ टिंकू मंडी के गांव शाह निहरी का रहने वाला है। बताया जा रहा
है कि यह युवक चिट्टे की डिलिवरी करने के लिए सुन्नी बाजार में घूम रहा था। वही शिमला पुलिस का कहना है कि लोग नशे की तस्करी के संबंध में ड्रग फ्री हिमाचल एप पर सूचनाएं दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय
रखा जाता है। यह सूचना टोल फ्री नंबर 1908 पर या ड्रग्स फ्री एप पर दी जा सकती है। एप पर सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।