रामपुर बुशहर,5 अक्टूबर योगराज भारद्वाज
राधे राधे वेटनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान, रिवाड़ी में विश्व शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विश्व भर में शिक्षक दिवस को 5 अक्टूबर को मनाया जाता है लेकिन भारत में इस दिन को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को मनाया जाता है। इसी पावन उपलक्ष्य पर आज राधे राधे वेटनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में इस दिन को काफी हर्षो उल्लास से मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर डॉ. मुकेश कुमार (प्रबंध निदेशक), सरोज शर्मा (निदेशिका), डॉ. निशु चौहान, आशु, दीपू , बबिता और सरिता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तीनों सदनों ने अपनी प्रस्तुति पेश की और इसमें सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर अपने व्यक्तव्य में संस्थान के निदेशक डॉo मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों से शिक्षकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का पालन करने का आह्वान किया।
समूचे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल रहा। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक बेहतरीन अवसर रहा।