रामपुर एचपीएस द्वारा 26 नवम्बर को किया जाएगा वेंडर मीट का आयोजन , निदेशक अजय शर्मा रहेंगे मौजूद

रामपुर बुशहर,25 नवम्बर योगराज भारद्वाज

रामपुर एचपीएस द्वारा 26 नवम्बर को वेंडर मीट का आयोजन किया जा रहा है| वेंडर मीट द्वारा स्थानीय व्यापारी वर्ग को भी एमएसएमइ , जीइएम, एनआईसी से सम्बंधित पंजीकरण तथा फायदों के बारे में उक्त संस्थाओ के अधिकारीयों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी| 

इस प्रकार के आयोजन एसजेवीएन पहले भी करता रहा है ताकि वेंडर्स एसजेवीएन की जरूरतों के अनुसार प्रोडक्टस एवं सेवाओं को समझ सकें एवं उसकी पूर्ति हेतु विभिन्न उपलब्ध प्लेटफॉर्म्स का लाभ उठा सकें।विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस  द्वारा यह अवगत कराया गया की अजय शर्मा, (निदेशक कार्मिक), एसजेवीएन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे| इस वेंडर मीट में वेंडर्स, एसजेवीएन की विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारीगण एवं मिडिया कर्मी भी शामिल होंगे| 

वेंडर मीट में मुख्य तौर पर लोकल वेंडर्स को विभिन्न प्लेटफार्म से सम्बंधित जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे एवं “वोकल फॉर लोकल” कि पृष्ठभूमि में अग्रसर होंगे| एसजेवीएन द्वारा मुख्य रूप से महिलायों एवं एसी एसटी उद्यमों के लिए प्रयास किए जाते रहें है ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *