रामपुर बुशहर, 14 जुलाई
कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुशिकल नहीं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रामपुर की दुर्गम पंचायत से संबंध रखने वाले सुरेंद्र जैन ने। सुरेंद्र ने बॉडी बिल्डिंग में पांच गोल्ड मैडल जीतकर मिस्टर हिमाचल का खिताब अपने नाम किया है। ये बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ऊना में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने बॉडी बिल्डिंग के अगल अलग वर्गों में पांच गोल्ड मैडल अपने नाम किए। जिसके बाद उन्हें ओवरऑल बॉडी बिल्डिंग मिस्टर हिमाचल के खिताब से नवाजा गया। सुरेंद्र की इस जीत पर पिता सीता राम जैन व चाचा कश्मीर सिंह जैन सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। सुरेंद्र ने अपनी शुरूआती पढ़ाई काशापाट स्कूल से ही पूरी की है। सुरेंद्र का कहना है कि बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग को लेकर उनका जुनून था। जो धीरे धीरे बढ़ने लगा। सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की बारिकियों को मनीष कश्यप से सीखी। सुरेंद्र के चाचा कश्मीर सिंह जैन ने कहा कि जहां आज का युवा नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है वहीं सुरेंद्र का ये खिताब जीतना युवाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत है। सुरेंद्र की इस सफलता से अन्य युवा भी अब बॉडी बिल्डिंग में अपना भविष्य तलाशेंगे। भाजपा नेता कौल सिंह सहित भाजपा मंडल के अध्यक्ष कुलवीर खूंद, मिडिया प्रभारी दिनेश खमराल, विजय गुप्ता, डिंपल बजीर, अविनाश कायथ, राघव सोनी, नीलकमल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने सुरेंद्र को बधाई दी है।