रामपुर बुशहर ,6 जून
पहाड़ी पेडलरस रामपुर के दत्तनगर में 9 जून को 3 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए साइकिल रेस का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन का हिस्सा बनें और नशा मुक्ति का वचन ले। साथ ही अपनी युवा पीढ़ी को एक स्वस्थ जीवन शैली को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। वहीं साइकिल रेस से एक दिन पहले 8 जून को पहाड़ी पेडलरस दत्तनगर में ही मुफ्त जाँच शिविर आ आयोजन करने जा रही है। इस शिविर में केएसएनआर रिहेब सेंटर दिल्ली के अनुभवी विशेषज्ञों की टीम की देख रेख में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्पाइनल कॉर्ड की चोट, रीड की हड्डी, खेलकूद में लगने वाली चोट की मुफ्त जांच की जाएगी। ये शिविर रामपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।