रामपुर के मश्नु में वो दिन’ योजना की दी जानकारी

रामपुर बुशहर, 19 जनवरी

ग्राम पंचायत मशनु में वो दिन’ योजना के
अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शितिर का अयोजन
किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान ने की । इस शिविर में पंचायत के सभी वार्ड पंच, महिला मंडल प्रधान, आशा वर्कर निर
11 से 18 वर्ष की किशोरियाँ, आंगनवाड़ी कार्यकता व अन्य-
गांव की महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में
किशोरियों को ‘वो दिन’ योजना को अंतर्गत स्वच्छता बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शपथ दिलाई गई !
साथ में इस बारे लोगों को जागरूक किया गया ।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग दर में सुधार लाना। गर्भवती महिलाओ को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना है। लडकियो की शिक्षा को निरंतरता को बनाए रखना
और मासिक धर्म बारे में जागर करना ।
किसी वजह से स्कूल छोड चुकी लडकियो को दोबारा
स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित करना। ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाया जा सके।इस दौरान आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक ज्वाला बलेई उपस्थित किशोरियों और महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की नारी शिक्षित तो समाज शिक्षित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *