लगभग 25 बीघा भूमि दरकने से हो रही बर्बाद
रामपुर बुशहर, 5 फरवरी
रामपुर बुशहर का शरनाल गांव की रिपोर्ट भू संरक्षण अधिकारी रामपुर द्वारा एसडीएम के माध्यम से उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर लगभग 5 साल से शरनाल गांव के आसपास की जमीन दरक रही है! ऐसे में यहाँ के लोग डर के साए में अपना जीवन बीता रहे हैं!
शरनाल गांव के लोगों की सरकार व प्रशासन से मांग थी कि क्षेत्र का निरिक्षण करने के बाद इसको दरकने से रोकने के लिए प्रयास किया जाए!
जिसको लेकर भू-सरक्षण की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का मुआयना करने के बाद निरिक्षण की अंतरिम रिपोर्टर एसडीएम रामपुर को सौंप दी गई है!
जानकारी देते हुए भू-सरक्षण अधिकारी रामपुर अशोक कुमार ने बताया कि निरिक्षण की अंतरीम रिपोर्ट एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन को सौंप दी गई है! उन्होंने बताया कि यहाँ पर लगभग 25 बीघा भूमि दरक रही है जो रिपोर्ट तैयार की गई है! यह भूमि
नाले के कारण, रेतीली जमीन, पानी की सही निकासी न होना के कारण समस्या पेश आ रही है! इसे बचाने के लिए चैक डेम, पौधे लगाना, डरेनेज बनाना, बरसात में पानी आने की निकासी से इसे दरकने से बचाने का प्रयास किया जा सकता हैं!
वहीं बता दें कि उतराखंड के जोशीमठ के बाद रामपुर का शरनाल गांव भी चर्चा में आया! जिसके बाद इस पर प्रशासन ने रिपोर्ट तलब कर दी गई है
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : शरनाल गांव की फोटो!