रामपुर बुशहर,30 सितंबर योगराज भारद्वाज
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत रामपुर एचपीएस द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मकता का सृजन करने एवं उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय उच्च पाठशाला, कोयल मे “अपशिष्ट से कला प्रतियोगिता का आयोजन किया I इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं के कुल 64 विद्यार्थीयों ने भाग लिया I प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी मास्टर उत्कर्ष को प्रथम पुरस्कार 2000, द्वितीय मास्टर आरव कक्षा 8वीं को 1500 और 6 वीं कक्षा की विद्यार्थी कुमारी साक्षी को तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये की राशि तथा पांच विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार पांच-पांच सौ रुपये की राशि भी प्रदान की गई I सभी 64 विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन हेतु नि:शुल्क स्टेशनरी किट वितरित की गई I परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह,ने एसजेवीएन, प्रबंधन का इन कार्यक्रमों को आयोजन करने हेतु नैतिक एवं नीतिगत सहयोग करने के लिए सह हृदय धन्यवाद प्रकट किया I
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : छात्रों के साथ परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी।