रामपुर बुशहर ,1 अक्टूबर योगराज भारद्वाज
विद्युत मंत्रालय व् निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे है I इसी कड़ी में मंगलवार को संविदा के सफाई कामगारों को क्षेत्र में सफाई बनाये रखने को लेकर प्रेरित करने एवं उनके गरिमा को बनाये रखने के लिए स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वंय सेवको को पुरस्कृत किया गया I इस कार्यक्रम में 60 संविदा कामगारों ने भाग लिया I परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह,ने एसजेवीएन, प्रबंधन का इन कार्यक्रमों को आयोजन करने हेतु उचित मार्गदर्शन करने, नैतिक एवं नीतिगत सहयोग करने के लिए सह हृदय धन्यवाद प्रकट किया ।