शिमला/रामपुर , 7 फरवरी
हिमाचल प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत रामपुर पुलिस ने एक 34 वर्षीय कार सवार को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी पर मौजूद थी और उसी दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी। उसी समय पुलिस ने कार नंबर एचपी10A-6937 को जांच के लिए रोका तो उसके कब्जे से 2.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि रामपुर पुलिस ने 34 वर्षीय व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि नशा तस्कर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।