रामपुर बुशहर, 5 फरवरी
रामपुर के अंतर्गत नए बस अड्डा कॉलोनी में शनिवार रात को जुआरी पकड़े गए। पुलिस ने मौके मैं पहुंच के 62 सो रुपए की नगदी बरामद कर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है
आरोपी की पहचान तनु ठाकुर उमर 34 वर्ष पुत्र टीकम राम गांव ब्रो तहसील निरमंड डिस्ट्रिक्ट कुल्लू, खूब राम उम्र 40 वर्ष पुत्र मनु राम गांव पनाशा, देवेश्वर उम्र 36 वर्ष पुत्र धर्मदास जालोरी तहसील निरमंड, रवि कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र कमल नंद गांव सायरला डाकघर तकलेच तहसील रामपुर व रविंद्र सिंह उम्र 40 वर्षपुत्र चेतराम गांव नेहरा डाकघर दावड़ा तहसील रामपुर के तौर में हुई।
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।