रामपुर बुशहर, 15 अप्रैल
रामपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को 6.52 ग्राम चिट्टा बाप बेटे से बरामद किया है! मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस थाना रामपुर से एचसी जसवंत गुप्ता अपनी टीम के साथ दत्तनगर और नोगली में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम नोगली के एसएसबी कैंप के पास पहुंची तो एक कार में 2 लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने उनकी हरकतों को देखते हुए और मोहर सिंह को कागज दिखाने को कहा और कार की तलाशी ली उसी दौरान इनसे 6.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया! जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया और साथ ही दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले आई।
आरोपियों की पहचान चेतन चौहान पुत्र मोहर सिंह गांव राजपुरा पंचायत भड़ावली तहसील रामपुर उम्र 29 साल, मोहर सिंह पुत्र जीत राम गाँव राजपुरा पंचायत भड़ावली तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 55 साल के रूप में पहचान हुई है!
पुलिस ने रामपुर थाना में चिट्टा तस्करों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही ं बता दे की रामपुर बुशहर में पिछले 2 महीने में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से 74.65 ग्राम चिट्टे के साथ 18 युवकों को धरा। ऐसे में रामपुर पुलिस की कार्यवाही नशे के खिलाफ लगातार जारी है! और आगे भी रहेगी!
वही बता दे की चेतन चौहान को काफी लंबे समय से लोग पकडने की मांग कर रहे थे! रामपुर पुलिस को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी आखिर अब यह पुलिस के हाथ आ ही गया है!