रामपुर बुशहर के खनेरी में 7.10ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे तीन युवक

रामपुर बुशहर , 29 जनवरी

पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत एक बार फिर चिट्टा तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने खनेरी में कार में सवार तीन युवकों को 7.10ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी

है।

पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार सुबह रामपुर थाने का दल गश्त पर था। इस दौरान पुलिस ने खनेरी में एनएच-05 पर सड़क किनारे पार्क कि गई क्रेटा कार एचपी-21सी -1110 को देखा और उसके साथ ही गश्ती गाड़ी खड़ी कर दी। वहीं पुलिस के वाहन को देख क्रेटा गाड़ी में बैठे तीनो युवक घबरा गए। जिसके आधार पर उनकी तलाशी ली गई और तलाशी में उनसे 7.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवकों कि पहचान 28 वर्षीय सोनम लुंदुप पुत्र छेरिंग अंगदुई गांव व डाकघर काजा जिला लाहौल स्पीति, गुंजन कांगो पुत्र अनिल कांगो गांव व डाकघर भोटा तहसील बड़सर जिला हमीरपुर उम्र 32 वर्ष तथा अश्वनी जोशी पुत्र सुंदर सिंह गांव थाचवा डाकघर रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लू उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *