रामपुर बुशहर, 14 अप्रैल मीनाक्षी
राजा वीरभद्र सिंह व शहीद पवन दंगल की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रित पुरुष व महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसजेवीएनल एचपीसीए के उपमहाप्रबंधक रोशन कुमार ने की। उन्होंने बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन को इस प्रकार की प्रतियोगिता को रामपुर बुशहर में करवाने की सराहना की।
वही ं इस प्रतियोगिता में 6 महिला व 8 पुरूष वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही है!
क्षेत्रीय वर्ग के पंचायत स्तर प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी टीम को कड़े मुकाबले से पराजित कर तकलेच और दत्तनगर की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन ने बुशहर वॉलीबॉल अकादमी की शुरुआत की, अकादमी में एनआईएस कोच अर्चना हांगटा युवाओं व बच्चो को वॉलबॉल की बारीकियां सिखाएगी। शुभारंभ पर संस्था के अध्यक्ष बांका राम भलूनी, विशेष रूप से भारतीय टीम के स्वर्ण पदक विजेता कोच प्रीतम सिंह चौहान, अंतराष्ट्रीय रेफरी रामेश्वर चौहान,पूर्व राष्ट्रीय कोच प्रकाश मेहता, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी, संस्था के मुख्य संरक्षक राजेंद्र ठाकुर, बहादुर सिंह भलूनी, कुलदीप ठाकुर, सुरेश कुमार, प्रेम मेहता, दर्शन दास कायथ, ऋषि रोच, केवल राम भलूनी, शिव शंकर, उपेंद्र गोस्वामी, रमेश भारद्वाज, राजेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, जगत पाल, अशोक शर्मा, पवन धदैल व अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : मुख्यातिथि पहुंउ प्रतियोगिता में!