रामपुर बुशहर , 1 फरवरी
डीएसपी के तौर पर रामपुर में नरेश कुमार ने संभाला अपना पदभार करीब डेढ़ माह से रिक्त चल रहे डीएसपी रामपुर में खाली चल रहा था। इससे पहले नरेश कुमार भावानगर में तैनात थे। डीएसपी ने बताया कि वे रामपुर में पहले भी बतौर एसएचओ सेवाएं दे चुके हैं और क्षेत्र के बारे में भलीभांति वाकिफ हैं। रामपुर उपमंडल में पुलिस से सम्बंधित सभी सेवाओं को पूरी निष्ठा से पूरा करने का उनका प्रयास रहेगा। आजकल नशे का प्रचलन काफी है और युवाओं को नशे से बाहर निकलने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। पुलिस के सामाजिक दायित्व को पूरा करना उनका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि वे साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला में भी सेवाएं दे चुके हैं और अपने हर अनुभव का पूरा उपयोग वे करेंगे। उन्होंने रामपुर की जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।