रामपुर में लोक निर्माण विभाग की कालोनी में तेंदुए का आतंक लोग हो रहे परेशान

रामपुर बुशहर, 21 जनवरी

रामपुर बुशहर में लोक निर्माण विभाग की कालनी में 

एक तेंदुआ 4 दिन से गलियों में बेखौफ लगातार घूम रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, लेकिन अभी तक तेंदुआ हाथ नहीं आ पाया है। ऐसे में रामपुर में इन दिनों लोग दहशत में हैं। लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं। उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं वन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लेपर्ड रेस्क्यू टीम ना दी है। इस टीम में आरो रामपुर अजीत कुमार, फॉरेस्ट गार्ड ललित भारती, उदय, सुरजीत शामिल हाँ, जिन्होंने 2 जगह पर कैमरे और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है।

टीम ने लोगों को लाउड स्पीकर और पर्चों के माध्यम से जागरूक करना शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों से रात के समय बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दे रही है। लोगों से हर समय चौकस रहने और तुरंत कॉल करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से तेंदुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 8, रचोली पंचायत के इर्दगिर्द देखा जा रहा है। इतना ही नही लोक निर्माण विभाग कॉलोनी में तो तेंदुआ घर के बिल्कुल बाहर ही दिखा। वन विभाग ने लोगों से तेंदुआ दिखने पर छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि शाम होते ही अपना दरवाजा बंद रखें और बच्चों को बाहर नहीं निकलने दें। साथ ही अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। डीएफओ विकल्प यादव ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है, लेकिन जल्दी ही दबोच लिया जाएगा! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : पींजरे लगाने पहुंची टीम! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *