रामपुर में 2.26 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

रामपुर बुशहर, 21 फरवरी

रामपुर बुशहर में चिट्टे तस्कर लगातार सक्रिय हो रहे है! वही ं शिमला जिला के रामपुर पुलिस थाना की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है ताजा मामले में पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से 2.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस थाना की टीम क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर 35 वर्षीय संजीव पुत्र मनीराम निवासी रामपुर व 28 वर्षीय राकेश पुत्र कुंदन लाल निवासी आनी जिला कुल्लू की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है और इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

रामपुर में बीते एक महिने से लगाता पुलिस नशे के प्रति सख्त कार्यवाही कर रही है! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *