रामपुर में 5 मई को राजदरबार में होगी कांग्रेस की बैठक

रामपुर बुशहर,3 मई योगराज

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के तमाम कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है “ब्लॉक कांग्रेस रामपुर बुशहर की मासिक बैठक होना निश्चित हुई है यह बैठक राज दरबार रामपुर में 05 मई को 11 बजे शुरू होगी ।
“इस बेठक में लोक सभा चुनावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और 9 मई 2024 को मंडी लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का नॉमिनेशन होने जा रहा है। जिसके लिए हम सभी को 8 मई 2024 को यहाँ से रवाना होना है। जिसके संदर्भ में विस्तृत चर्चा इस बैठक में की जाएगी”
जिसमें की आप सभी पदाधिकारियों का आना अति आवश्यक है इस बैठक में नवनिर्मित बूथ के जितने भी पदाधिकारी है । उन सभी का आना अति अनिवार्य है और ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेश के अध्यक्ष और कार्यकारणी का आना इस बैठक में अति आवश्यक है ।
अतः ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के सभी पदाधिकारी व सभी वरिष्ट पदाधिकारी, सभी ज़ोन के अध्यक्षो व पदाधिकारीयों सभी बूथ के अध्यक्षो व पदाधिकारीयों, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, युवा कांग्रेस, NSUI इकाई, सेवादल, इंटेक, कारदार व मोह्तमीन सेल, बागवानी सेल, पेंशनर सेल, भूतपूर्व सैनिक सेल, सोशल मीडिया, जिला परिषद अध्यक्ष व सभी सदस्य, पंचायत समिति अध्यक्ष व सभी सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान और सभी सदस्य और नगर परिषद अध्यक्षा व सभी सदस्य, और अन्य सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन और ब्लॉक कांग्रेस सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पूर्व में रहें सभी जिला परिषद सदस्य, सभी पंचायत समिति सदस्य और सभी पूर्व प्रधान व उप प्रधान, सभी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, अनुसूचित जाति, सेवादल, इंटेक, कारदार व मोह्तमीन सेल, बागवानी सेल, पेंशनर सेल, भूतपूर्व सैनिक सेल, सोशल मीडिया, पूर्व ज़ोन प्रभारी व समस्त कमेटी, पूर्व बूथ अध्यक्ष व समस्त कमेटी व् तमाम कांग्रेस विचारधारा से समर्थित सभी को सूचित किया जाता हैं कि आप सब इस मासिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *