रामपुर के लोक निर्माण विभाग के पार्क में बस स्टैंड के साथ सोमवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर, निशुल्क मेडिकल कैम्प, स्कूली बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सोमवार को ग्यारह बजे स्कूली बच्चों द्वारा ड्रग फ्री हिमाचल की थीम पर एक रैली का आयोजन किया जाएगा।
एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर बाद एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीएमओ रामपुर डॉ आरके नेगी, खनेरीअस्पताल प्रभारी प्रकाश धरोच, रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के सदस्य, स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद रहे। एसडीएम रामपुर ने बैठक के दौरान बताया कि बीते साल की तरह इस साल भी विश्वरेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कार्यकमों का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग पार्क में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारियों को बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। इस दौरन रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प, स्कूली बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा सुबह ग्यारह बजे ड्रग फ्री हिमाचल की थीम के तहत एक रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों से व आम जनता से इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है।
