एमएलए प्राइटी पर डाली गई नाबार्ड के तहत 2 सड़कों को मिली स्विकृति
सनेई से शांदल व झाकड़ी से खड़काग सड़क को किया जाएगा पक्का
रामपुर बुशहर, 27 दिसंबर
रामपुर विधानसभा से कांग्रेस के चौथी बार नंदलाल ने विधायक बनते ही रामपुर को नाबार्ड के तहत दो सड़कों को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है! बीती साल में नाबार्ड के तहत एमएलए प्राइटी पर इन सड़कों को डाला गया था जो अब स्वीकृत हो चुकी है!
अब इन सड़कों को लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्का करने के लिए टेंडर जल्द ही लगाया जाएगा! जानकारी के अनुसार नौग वैली व झाकड़ी के लोग
इन सड़कों को पक्का करने की मांग काफी लंबे समय से लगातार कर रहे थे! जिन्हें कांग्रेस की सरकार बनते ही अब पूरा कर दिया जाएगा! वहीं रामपुर के विधायक नंदलाल ने मोर्चा संभालते ही क्षेत्र के लोगों के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है ! वहीं 15 दिन के अंदर ही इन दो सड़कों को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है! गौरतलब है कि इन सड़कों को पक्का करने के लिए डीपीआर बनाने का कार्य काफी लंबे समय से कर दिया गया था! नाबार्ड के तहत एमएलए प्राइटी में इन सड़कों को डाल दिया गया था जिसे अब स्विकृति प्रदान कर दी गई है!
हालांकि इस पर जो राशि खर्च की जाएगी वह बीते 5 साल की है! लेकिन विधायक ने इन सड़कों को मुख्य आधार बनाकर नाबार्ड में डाला था!
जनकारी के अनुसार दो सड़कों को नाबार्ड के तहत पक्का किया जाएगा! इसमें पहली सड़क सनई से शांदल वह दूसरी सड़क झाकड़ी से खड़काग मौजूद है! इन सड़को को पक्का करने के लिए नाबार्ड के तहत राशि स्वीकृत हो चुकी है!
सनेई से शांदल वाली सड़क को लगभग 8 करोड़ से अधिक की राशि से पक्का किया जाएगा! वही झाकड़ी से खड़काग जाने वाली सड़क को 2 करोड से अधिक की राशि से पक्का किया जाएगा! इन दोनों सड़को को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है!
जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश ने बताया कि इन दो सड़कों को नाबार्ड के तहत राशि स्वीकृत हो चुकी है ! उन्होंने बताया कि जल्द ही अब इन सड़कों को पक्का करने के लिए टेंडर लगाया जाएगा और सड़क को पक्का करने का कार्य किया जाएगा!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : विधायक नंदलाल!