रामपुर बुशहर, 28 नवम्बर
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में 30 वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस काग्रेस प्रतियोगिता में रामपुर खंड के बाल विज्ञानिकों ने अब तक का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 5 वर्गों में से 4 में प्रथम स्थान हासिल कर जिला में ऐतिहासिक जीत हासिल की व 5 बें में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 23 से 25 नवंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीएसएसएस छोटा शिमला में आयोजित की गई। कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में प्रथम जीएचएस पलजारा के निखिल व रजत चौधरी रहे।वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में डीएवी दत्तनगर के मंनत व यशिता मेहता प्रथम रहे । वरिष्ठ शहरी वर्ग में स्प्रिंग डेल स्कूल के आर्यन दरेक व पारस वर्मा रहे। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में सिगमा स्कूल ऑफ सांईस के मधुर राजपूत व निधि ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा वरिष्ठ शहरी वर्ग में तीसरा स्थान स्प्रिंग डेल स्कूल के मोक्षित व रियांश ने प्राप्त किया। माडल प्रतियोगिता में जीएसएसएस देलठ के रजनीश ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सनशाइन स्कूल रामपुर की यशस्वी राहना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग में डीपीएस झाखड़ी की दीपाली राझा ने प्रथम स्थान व वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में भी डीपीएस झाखड़ी की आर्मता शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञानिक क्रियाएं वर्ग की प्रतियोगिता में कनिष्ठ ग्रामीण वर्ग में जीएसएसएस रचोली की छात्रा नैनसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ शहरी वर्ग में जीएसएसएस रामपुर की छात्रा सुभयाता ने दूसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ ग्रामीण वर्ग में जीएचएस पलजारा की अविशी ने दूसरा स्थान व वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में स्प्रिंग डेल स्कूल के अमित नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में साइंटिफिक प्रोजेक्ट रेपूट में निर्णायक के तौर पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गुप्ता जीएसएसएस धार गौरा मौजूद रहे। रामपुर खंड से इस प्रतियोगिता में छात्रों के साथ विज्ञान अध्यापक जगदेव शर्मा, देवेंद्र मेहता, निर्मल सिंह, कुसुम धीमान, रेखा,रीता गुप्ता, सुषमा, लता हष्ठा और विना वर्मा आदि रहे। इस बार रामपुर खंड से 13 वालविज्ञानिक 30 वें राज्य स्तरीय विज्ञान काग्रेस 21 से 24 दिसंबर तक आईआईटी मंडी में भाग लेंगे। यह जानकारी खंड समन्वयक रामपुर खेमचंद चौहान ने दी तथा सभी चयनित छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाई दी व रामपुर खंड के लिए ऐतिहासिक जीत के लिए सभी छात्रों व विज्ञान अध्यापकों की सराहना की।