राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रामपुर बुशहर जागरूकता अभियान शुरू
पहले दिन आटो युनियन रामपुर के चालकों किया गया जागरूक
गांव गांव तक लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने तेज किए प्रयास : आरटीओ नरेश शर्मा
रामपुर बुशहर, 11 जनवरी
रामपुर बुशहर में बुधवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है! पहले दिन रामपुर में आटो युनियन के चालकों को जागरूक किया गया! जानकारी देते हुए आरटीओ रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने बताया कि पहले यह अभियान शहर तक ही सीमित था लेकिन अब इसका दायरा सरकार ने बढ़ा दिया है! अब गाँव गाँव तक लोगों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया जाएगा! उन्होंने बताया कि आज हर घर के सदस्य को सड़क सुरक्षा बारे जानकारी होना अत्यधिक जरूरी है ताकि सड़क में वाहन चलाते समय अपना व अन्य का विशेष ध्यान रख सके!
उन्होंने बताया कि हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाता है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा लोगों के सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी यह सप्ताह मनाया जा रहा है! रामपुर व आसपा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है!
आरटीओ नरेश शर्मा ने बताया कि आज उनके द्वारा ऑटो यूनियन के चालकों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक किया गया ! सड़क सुरक्षा को लेकर बारीकी से जानकारी मुहैया करवाई गई!
आरटीओ ने बताया कि सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होती है, जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जिसके कारण उनके साथ आस -पास के लोगों को घटना का शिकार होना पड़ता है। इसके लिए ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाता है। ताकि लोग जागरूक हो और इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़े!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : आटो युनियन के चालकों को जागरूक करते आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा!