रामपुर बुशहर, 3 मई
लुहरी जल विद्युत परियोजना स्टेज-1 द्वारा निगम पर्यावरणीय दायित्व योजना के अंन्तर्गत जन स्वास्थ्य केंद्र शमाथला, नित्थर तथा जन स्वास्थ्य उपकेंद्र नीरथ और कोयल को चिकित्सा उपकरण तथा चिकित्सा सामग्री प्रदान की गई। इसमे रोगी बिस्तर, व्हीलचेयर, अस्पताल क्रेष कार्ट ट्रॉली, आइवी स्टैंड, पल्ज ऑक्सीमीटर, इत्यादि उपकरण उपलब्ध करवाये गए । प्रभावित क्षेत्र के जन स्वास्थ्य केन्द्रो में मुलभूत सुविधायें प्रदान करने के उदेष्य से यह उपकरण प्रदान किए है ! ताकि जन स्थानीय जनता को स्वास्थ्य केन्द्रो का सुदृढीकरण हो सके। इस प्रकार के कार्य से स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा। इस उपलक्ष पर परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी द्वारा नीरथ ,गड़ेज, शमाथला व देहरा के पंचायत प्रतिनिधियों को उपरोक्त सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। प्रभावित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एसजेवीएन लुहरी जल विद्युत परियोजना की इस पहल के लिए आभार प्रकट किया ! इस अवसर पर नंद लाल महाप्रबंधक वितं एवं लेखा, अलका जायसवाल अपर महाप्रबंधक आरएडआर , राजेद्रर सिहं प्रबंधक मानव संसाधन मोजुद रहे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सामग्री देते हुए परियोजना प्रमुख!